संदेश

Blackbuck National Park Velavadar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कालियार पार्क - वेलावदर II Blackbuck National Park - Velavadar

चित्र
भावनगर जिल्ले में पुराने वल्लभीपुर के पास वेलावदर रास्ट्रीय पार्क है . ३६ चो.किमी में विस्तृत यह अभ्यारण्यमें ३४०० जितने कालियार यहाँ होने का अंदाज है .कालियार हिरन जैसे दिखनेवाले गोरे रंग के प्राणी है . ६ मीटर जितनी लम्बी उडान भरने में सक्षम तथा लम्बे शिन्गवाले कालियार जंगली प्राणी है . इतिहास , धर्म और कला के ग्रंथो में इस कालियार का उल्लेख है .ग्रामजनो कालियार को देवताई प्राणी मानकर उनके प्रत्ये भाव होता है . भारतीय वन प्राणी बोर्ड कालियार को ३६ सुरक्षित जानवरों की श्रेणी में स्थान दिया गया है . गुजरात सरकार ने कालियार के शिकार पर संपूर्ण प्रतिबंध रखा है . भाल के नाम से प्रख्यात प्रदेश में स्थित वेलावदर राष्ट्रीय उद्यान में ऐसे कालियार उपरांत मृग , वरु , भेड़िये , गोधा , शकरा तथा अनगिनत पक्षियों का वसवाट है . तक़रीबन ८ चो.किमी. के विस्तार में विस्तृत वेलावदर पार्क में स्थित कालियार की आयु सरेराश २० से ३० वर्ष है . कालियार   यह प्राणी सामाजिक प्राणी के जैसा है , क्योंकि वह समूह में ही घूमना पसंद करते है . २५ से ५० किलो वजन य