संदेश

Kashimiribapu Ashram Junagadh लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

१०० सालकी आयु के काश्मीरी बापू का आश्रम – जूनागढ़ II Kashmiri Bapu Ashram - Junagadh

चित्र
गिरनारकी तलेटीमें   भवनाथ महादेवसे २ किलोमीटरकी दुरी पर गीरके   जंगलके क्षेत्रमै काश्मीरीबापूने आजसे तक़रीबन १०० सालसे ये आश्रम बनाया है और यहाँ पर दातारेश्वर महादेव की स्थापनाकी है बापूकी आयु कितनी है ये किसीको मालूम नहीं है पर बापु के मुख पर इतना तेज है जेसा किसी २० के २५ साल के नोजवान के मुख पर होता है ' एक बार मुझे अचानक कश्मीरीबापू के दर्शन की इच्छा प्रकट हुई राजकोटसे सुबहकी ८;०० बजेकी लोकल ट्रेनमें बेठ गया इतवारका दिन था ट्रेनमें थोड़ी भीड़ थी करीबन १०:३० बजे जूनागढ़ प्लेटफार्मपे ट्रेन रुकी, में प्लेटफार्मसे बहार निकला तो बहार ऑटोवाले सबको कह रहे थे चलो तलेटी, मजेवदी गेट, मुझे मालूम था तलेटी के पासमें कश्मीरीबापू का आश्रम है. तलेटीमें ऑटोसे निचे उतरा और पहले भवनाथ महादेव (जिसके कहानी आगे लिखेंगे) के दर्शन किये वहा से दक्षिणकी और २ किलोमीटर पैदल रास्ता है वेसे आश्रमकी गाडियोंको यहाँसे जाने की अनुमति है मगर लोगो को पैदल जाना पड़ता है रास्तेमें जाम्बुनके पैडसे जाम्बुन निचे गिरे हुए थे तो छोटे छोटे बच्चे उसे खा रहे थे  पैदलजाने का रास्ता १.५ से २ किलोमीटर है इसिलिये यात्रालू