हनुमान दांडी - द्वारका II Hanuman Dandi Dwarka
Hanuman Dandi - Dwarka द्वारकासे ३० किलोमीटर की दुरी पर बेट द्वारिका द्वीप है । वहाँ जाने के लिए बोट की सुविधा उपलब्ध है । यहाँ श्री कृष्णजी का मंदिर है यहाँ से ३ किलोमीटरकी दुरी पर हनुमानजी का विश्व विख्यात मंदिर है । जिसका नाम हनुमान दांडी है इस मंदिरमें हनुमानजी और उसके पुत्र मकरध्वजजी की प्रतिमा स्थापित है जो दुनियाके किसीभी मंदिरमें नहीं है । दुनियामें ये एक ऐसा मंदिर है जहा हनुमानजी के साथ उसके पुत्रकी प्रतिमा है । ऐसी मान्यता है की पहले मकरध्वजकी प्रतिमा हनुमानजी की प्रतिमासे छोटी थी मगर अब दोनों प्रतिमा सामान है । यह ऐसा स्थान है जहाँ पहली बार हनुमानजी और मकरध्वजजी का मिलाप हुआ था यह स्थान हनुमान दांडीके नाम से प्रसिद्ध है । मंदिर के अन्दर प्रवेश करते ही सामने मकरध्वजजी की प्रतिमा है और उसके पासमे हनुमानजी की प्रतिमा है प्रतिमा के हाथमे कोई भी शस्त्र नहीं है दोनों आनंदकी मुद्रामें है । अपने ग्रंथोमें मकरध्वजजी को हनुमानजी के पुत्रके रूपमें उल्लेख किया है । कथा के अनुसार हनुमानजी जब लंकामें सीताजीको खोजने के लिए जाते है और मेघनाद के द्वारा उसको बंदी बनाया ज