संदेश

khodiyar dam dhari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

१६०० सालसे भी पुराना गलधरा खोडियार मंदिर II Galdhara Khodiyar Temple - Dhari

चित्र
सौराष्ट्र को संतो और शूरा की जमीन के रूपमें जाना जाता है . उसमे अनेक सतीभी शामिल है . उसमे श्री खोडियार माताजी का स्थान सबसे ऊपर है . खोडियार माताजी के कई भक्त है जो देश और विदेश में रहते है . इस कलियुगमें हनुमानजी और खोडियार माताजी को प्रगट देव माना जाता है . दोनों देव का समरण करते ही भक्तो की पीड़ा हर लेते है . सौराष्ट्रमें खोडियार माताजी के कही मंदिर है मगर खोडियार माताजी के सौराष्ट्रमें मुख्य ४ स्थान है . इसमें पहला स्थान है  पुराना गलधरा खोडियार मंदिर . अमरेली जिले के धारी गाँवसे ५ किलोमीटरकी दुरी पर गलधरामें खोडियार माताजी मंदिर शेत्रुंजी नदी के किनारे पर स्थित है . नदी पर सौराष्ट्र का सबसे गहरा बाँध बनाया गया है. उसका नाम भी माताजी के नाम पर रखा गया है   खोडियार बांध. माताजी के स्थान के पास मनोरम्य स्थान की सुंदरतामें और वृद्धि करती है यहाँ की चट्टानें. नदी के अन्दर बहुत गहरा पानी का धरा है. धरा के बाजूमे बहुत बड़ी चट्टानें हे   इसके पासमें रायन के पेड के नीचे माताजी बिराजमान है यहाँ थोड़े साल पहले बड़ा मंदिर बनाया गया है  रहने के लिए यहाँ सभी इन्तेजाम है. पासमे गुजर