संदेश

Tulsishyam Rukmani Temple लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Tulsishyam in Gir Jungle II तुलसीश्याम - गीर जंगल

चित्र
Tulsishyam in Gir Jungle धारीसे तक़रीबन ४१ किलोमीटर और राजकोटसे १८० किलोमीटरकी दुरी पर गीरके जंगलमें तुलसीश्यामकी जगह जगप्रसिद्द है जंगलके मध्यमें ये एक ऐसी जगह है जहा रहने और भोजन दोनोंकी सहूलियत यहाँ उपलब्ध है. एक बात का ख्याल रखना जरुरी है के धारीसे तुलसीश्यामके मार्ग पर टीबरवा चेकपोस्ट है और तुलसीश्याम से उना के रोड पर जसाधार चेकपोस्ट है. ये दोनों तुलसीश्यामसे १० किलोमीटर की दुरी पर है. ये चेकपोस्ट सुबह ६ बजे खुलता है और रात को ८ बजे बंद होता है. आपको इससे पहले इस चेकपोस्टसे निकलना होगा. अगर आपको रात तुलसीश्याममें रुकना है तो आप चेकपोस्ट पर एंट्री करा सकते है. में १९९४मे पहलीबार तुलसीश्याम गया था तब वहा एक मंदिर छोटीसे भोजनशाला और एक चाय की टपरी थी. जो तप्तोदक कुंडसे आगे थी. आज तो इस यात्राधाम का बहुत विकास हुआ है. भगवान श्रीकृष्ण यहाँ मंदिरमे बिराजमान है. सामने पर्वत पर माता रुक्ष्मणिका मंदिर है बहुत जियादा पगडण्डी नहीं है आरामसे जा सकते है. इस स्थान के आसपास बन्दरकी संख्या बहुत जियादा है जो आपको देखने मिलेंगी. और भाई कई जंगली प्राणी आपको आसपास देखने मिलेंगे. हम इस ब्लॉगम