संदेश

gir droreshwar mahadev लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

द्रोनेश्वर महादेव – गीरगढ्डा II Droneshwar Mahadev Tirth Dham

चित्र
Droneshwar Mahadev - Gir Gadhda उनासे तक़रीबन २१ किलोमीटर और राजकोटसे २०० किलोमीटर की दुरी पर मछुन्द्री डेमके किनारे बिराजमान है प्राचीन द्रोनेश्वर महादेव. मुज पर महादेवजी की कृपा पहलेसे ही है. द्रोनेश्वर के दर्शनका लाभ कईबार प्राप्त हुआ है सावनके महीनेमें यहाँ जाना बहुत अच्छा है बारिशकी बजेसे मछुन्द्री नदीमें पानी बहुत होता है इस सालमें गया तब २ दिनसे जंगलमें बारिश हो रही थी और पूरा मंदिर पानीमें डूबा हुआ था एक अद्भुत नजारा देखने को मिला आसपास के गाँवके लोग नदीमें आये सैलाब को देखने के लिए आये थे. गीरगढ्डासे खिलावड़ का रास्ता बंद हो गया था सामने हनुमानजी का मंदिर है वहाभी हम नहीं जा सकते थे बीचमें नदीमें इतना पानी आ गया था और नदीके मैदानमें लगे मंडप साथमें बहा कर चले गए. आजसे २७ साल पहले मुझे पहलीबार द्रोनेश्वर महादेव के दर्शन हुए आजभी याद है मुझे, उस समय लोगो के पास ना तो इतनी गाड़ी थी और ना बस की इतनी सुविधा थी. हम बानेज और कनकाई (जिसका ब्लॉग आगे लिखेंगे) हो कर हम गीरगढ्डा द्रोनेश्वर महादेव शामको ६ बजे पुहंचे. हम राजकोटसे जीप लेकर निकले थे. द्रोनेश्वरका अभी जो मंदिर है वहापर