500 साल पुराना गोपीनाथजी महाराज मंदिर नदीमेंसे निकला II 500 years old Gopinathji Temple found in river

ओर्रिस्सा के नयागढ़में पदमावती नदीके किनारे रहते लोग आश्चर्यचकित हो गए जब उनहोने देखाकी नदी के अन्दर ५०० साल पुराना भगवान् विष्णु का मंदिर अचानक बहार दिखने लगा इंडियन नेशनल आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज के पुरातत्व विभागने बताया के यह मंदिर उसने खोजा है. इस मंदिर बनावट देखकर लगता है की यह मंदिर १५ और १६ सदी के आसपास बनाया गया है. इस मंदिरमें भगवान गोपीनाथ (भगवान विष्णु) की प्रतिमा बिराजमान है. जिसको गाँवके लोग अपने साथ ले गए थे.

इंडियन नेशनल आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज के पुरातत्व विभागने बताया ओर्रिस्सा के नयागढ़में स्थित बैधनाथके पास महानदीकी दूसरी शाखा पदमावती नदीमें मंदिर का उपरी हिस्सा स्पस्ट दिखाई दे रहा था. अर्कियोलोगिस्ट दीपक कुमारने कहा के उसकी टीम को ये जानकारी थी जिस जगह पदमावती नदी हे वहा पर पहले गाँव बसा हुआ था और उसमे बहुतसे मंदिर थे उसने बताया के नदीमें जो मंदिर देखनेको मिला उसकी ऊंचाई ६० फीट है मंदिर को देखर लगता है की ये १५ वी या १६ वी शताब्दीमें बनाया गया है.

इस पुराने गाँवमें कई मंदिर थे नदी का पानी कम होने की बजह से यह मंदिर दिखने लगा और भी कई मंदिर इस गाँवमें होने की सम्भावना जताए जा रही है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

१०० सालकी आयु के काश्मीरी बापू का आश्रम – जूनागढ़ II Kashmiri Bapu Ashram - Junagadh

गीरनार की गोद में भवनाथ महादेव - जूनागढ़ II Bhavnath Mahadev - Junagadh

१६०० सालसे भी पुराना गलधरा खोडियार मंदिर II Galdhara Khodiyar Temple - Dhari