संदेश

शिवरात्री मेला – २०२२ II Shivratri Mela 2022 - Junagadh

चित्र
    शिवरात्री मेला – २०२२  II Shivratri Mela 2022 जूनागढ़में शिवरात्रीका मेला का आयोजन हुआ है. पिछले दो साल कोरोना के बजह से यह मेले का आयोजन नहीं हुआ है! इस बार बहुत इच्छा हुई के मेले में जाये और दिगम्बर (नागा) साधू के दर्शन लाभ ले. दिनांक २७/२/२०२२ इतवार का दिन और एकादशी का दिन था ! सुबह १० बजे हम राजकोट से बाइकके में जूनागढ़के लिए रवाना हुए. तक़रीबन १२:३० बजे हम वहां पोहंचे. २ लाख से जियादा लोग वहां दर्शन और मेलेमें आये थे. बहुत भीड़का माहोल था. पहले हमने भगवान शिवके दर्शन के लिए भवनाथ पोहंचे. लाइनमें खड़े रहकर भवनाथ शिवलिंगके दर्शन किये. उसके आसपास ही दिगम्बर साधू के स्टोल लगे रहते है.       दर्शनके बाद हम दिगम्बर साधुओ के दर्शन के लिए गए. पुरे शारीर पर रुद्राक्ष धारण करने वाले बाबा आकर्षण का केद्र बने हुए थे. तक़रीबन १०० से जियादा साधू वहां मोजूद थे. हर साधूका अपना अलग अलग अंदाज़ था. एक साधू काँटों के जाडीमें बैठ कर डमरू बजा रहे थे. एक साधू जो के हठयोगी कहलाते है. वो अपना एक हाथ ऊपर रखते १५ साल से कभी ज़मीन पर नहीं बेठे. जुला रखते है और उस पर ही सोते है और एक हाथ ऊपर रखते है! कई साधूने तो

महान संत सद्गुरु श्री गोपालानन्दजीने बैर के पेड के सभी कांटे गिरा दिए II Gopalanand swami - Swaminaryan Mandir Rajkot Bordi Itihas

चित्र
  Rajkot Swaminaryan Temple boardi     स्वामीनारायण मंदिर,  भूपेंद्र रोड -  राजकोट   मुंबई के गवर्नर सर माल्कामने अपने राजदूत को भगवान सर्वोपरी श्री स्वामीनारायण के पास गढ़पुर भेजा! राजदूतने भगवानसे प्राथनाकी और कहा के वर्णीराज स्वामी अगर आपकी आज्ञा हो तो गवर्नर साहेब को आपकी दर्शन की इच्छा है तो आपके दर्शनके के लिए यहाँ गढ़पुर आए अन्यथा आप राजकोट पधारे और हम सबको धन्य करे! आप स्वंत्रत्र हो इस्सलिये आप जो फैसला करे. भगवान् श्री स्वामीनारायण कहा: हे राजदूत! आपके गवर्नर साहेब का मंगल हो आपके गवर्नरने हमारे साधूओका दुष्ट लोगोसे रक्षण किया है. फिर राजदूत को भोजन करवाया और भगवानने कहा आप यहाँ से अभी राजकोट जाओ और गवर्नरको हमारे आगमनका शुभ सन्देश दो. हम अभी वहां आने के लिए रवाना हो रहे है और भगवान स्वामीनारायण अपने संतो,पार्षदों और ब्रहमचारीके साथ राजकोटके लिए गढ़पुर से निकले. विक्रम सावंत १८६६ फागुन सूद-५ का वो दिन था जब महाराज राजकोट पधारे, राजकोटमें गवर्नर भगवान श्रीहरि का भव्य स्वागत किया. भगवानके मुखकमल को देखकर गवर्नरकी आँखोंमें हर्षके आंसू आ गए. गवर्नरने अपना सिर भगवान श्रीहरिके

प्रेम और करुणा की मूर्ति – संतश्री - श्रीएकनाथ ।। Sant Shree Eknathji

चित्र
   प्रेम और करुणा  की मूर्ति – संतश्री - श्रीएकनाथ पैठनमें सवंत १४९०के लगभग श्रीएकनाथजीका जन्म हुआ था। इनके पिता सूर्यनारायणजी और माता रुक्मणिजी थी । जन्मके कुछ काल बादही माता और पिताका देहान्त हो जानेके कारण इनका पालन-पोषण इनके पितामह चक्रपाणिजीने किया। श्रीएकनाथजी बचपनसे बड़े प्रतिभाशाली और भजननिष्ठ थे । बाल्यअवस्थामें ही इन्होने रामायण, महाभारत और पुराणोंकी कथा सुन ली। बारह वर्षकी आयुमे भगवतप्राप्तिके लिये व्याकुल रहने लगे । एक दिन रातके समय शिवालयमें बेठे हरिगुण गा रहे थे । उसी समय इन्हे देवगढ़में श्रीजनार्दन पन्तजी के पास जानेका दिव्य आदेश मिला । तत्कालही ये चल पड़े और तीसरे दिन देवगढ़ पहुँच गये । श्रीजनार्दन स्वामिने इन्हे अधिकारी जानकर अपना शिष्य बनाया । श्रीएकनाथजी छ: वर्ष तक गुरुसेवामें रहे । बड़ी तत्परतासे गुरुकी सेवा करते थे गुरुकी कृपासे ही इन्हे दतात्रेयका साक्षात् दर्शन हुआ । इसके बाद गुरुकी आज्ञासे शुभभज्जन पर्वत पर जाकर कठोर तप करते रहे. तप पूरा हो जाने पर फिर गुरुदेवके पास लोट आये । अब इन्हे गुरुदेवने संतदर्शन और भक्तिका प्रचार करनेके उदेश्यसे तीर्थयात्रा करने की आज्ञा द

भावनगर शहरका १२८ साल पुराना मंदिर - तख्तेश्वर महादेव II Shree Takhteshwar Temple - bhavnagar

चित्र
Shree Takhteshwar Temple - bhavnagar भावनगर शहर के मध्यमे एक छोटीसी पहाड़ी पर सफ़ेद आरस के पत्थरसे निर्माण किया हुआ अप्रतिम मंदिर है तख्तेश्वर महादेव. यह मंदिर भावनगर के राजा तखतसिंहजी महाराजने बनवाया था इसीलिए इसका नाम तख्तेश्वर महादेव रखा गया है. महाराजा तखतसिंहजीने सवंत १०४९ (इसवी सन १९८३) के जनवरीके माहमें महादेवजी की लिंग को प्रतिस्थापित कर लोगो के दर्शन के लिए खोल दिया. महादेवजी लिंग के पास सोने का थाल बनाया गया है. १२८ साल पुराना यह मंदिर है. भावनगर शहरका यह टेलिस्कोप है. यहाँ से पुरे भावनगर शहर का द्रश्य बहुत ही मन मोहक दिखता है. बारिशके मौसममें यहाँ भीगने का आनंदभी रोमांचकारी है. गरमीयोंके मौसममें लोग देर रात तक यहाँ हिल स्टेशन जेसा आनंद लेते है. रविवार के दिन लोग यहाँ पिकनिक मानाने आते है.  एक कथाके अनुसार महाराजा तखतसिंहजी यात्रा के लिए निकले थे और बोटाद गाँवमें गए. जहाँ एक संतको सर्दिकी मौसममें देखा तो उसने गरम सौल उसको पहना दी. मगर उस संतने अपनी फूंकसे उसे जला दिया. महाराजाको संत कोई सिद्ध पुरुष दिखे तो उसने कहा के मेरे लिए क्या आज्ञा है. संतने गुजरातीमे कहा :   તખ્તા

गीरनार की गोद में भवनाथ महादेव - जूनागढ़ II Bhavnath Mahadev - Junagadh

चित्र
संसार के दुःख को दूर करनेवाले , देवो के देव , गंगाजी को मस्तक पर ग्रहण करनेवाले नंदिधारी , त्रिशूलधारी , जन्म तथा मरण आदि के रोग को दूर करनेवाले सदाशिव परमेश्वर को अगर याद किया जाए तो वह है आशुतोष भवनाथ महादेव. भारत में देवी-देवताओ के असंख्य मंदिर है. यह मंदिरोंमें अनेक   देवताओ की प्रतिमा हमें देखने को मिलाती है. परन्तु शिवमंदिर में शिव स्थापना के स्थान पर “ शिवलिंग ” की ही स्थापना होती है. शिवलिंग समस्त ब्रह्मांड का प्रतीक है. समस्त ब्रह्मांड का समावेश शिवलिंग में होने की कल्पना हिन्दू धर्म में की गई है. गीरनार की गोद में पुराणप्रसिद्ध भगवन भवनाथ महादेव का मंदिर स्थित है. जूनागढ़ की तलेटी में दामोदर कुंड से आगे चलने पर गीरनार दिखाई पड़ता है और सुवर्णरेखा से उतरने पर रास्ते की बाई तरफ श्री दूधेश्वर महादेव की जगह स्थित है. वहा से आगे वस्त्रापथेश्वर महादेव का मंदिर और उसके आगे सामने की तरफ भवनाथ महादेव का मंदिर स्थित है. जूनागढ़ शहरमें गीरनार नामक प्राचीन पर्वत है , कहते है के ये हिमालयसे भी पुराना पर्वत है , पुरानोमें इसका नाम रेवतके नामसे है. गीरनारको   नव नाथ और ६४ देवीओ का स्थान कह

टपकेश्वर महादेव - गुफा जंगलमें II Tapkeshwar Caves in Gir Jungle

चित्र
राजकोटसे करीबन २०० किलोमीटर दूर - धारी और जामवाला हो के और - दूसरा रास्ता है जूनागढ़ से सासन हो के और उना की औरसे करीबन २५ किलोमीटर के दुरी पर पहाड़ी इलाकोंमें टपकेश्वर महादेव बिराजमान है उनासे गिरगढ़डा और वहा से ३ किलोमीटर दूर बाई और रास्ता जंगलकी और जाता है बारिशके मौसममें आपको सुंदर नज़ारा देखनेको मिलता है मंदिर तक वाहन नहीं जा सकते है मंदिरसे १ किलोमीटरकी दुरी पर वाहन रखना पड़ता है और वहा से पैदल जाना होता है छोटी पहाड़ी पर आते ही आसपासका की प्रकृति का नज़ारा देखने को मिलता है   पहाड़ी पर ऐसा अदभुत नज़ारा देख कर ऐसा लगता है यही बेठे रहे कही पर भी ना जाये पहाड़ी पर वनविभाग के द्वारा चोकी बनाई गए है जहा से वो आते जाते लोगोपे नज़र रख सके और ज़रूरत पड़ने पर उनकी सहायताभी कर सके क्योंकि यह जंगल का एरिया यहाँ पर जंगली जानवर अक्सर पाए जाते है फारेस्ट चोकी से निचे उतरते ही निचे टपकेश्वर की गुफा दिखने लगती है ऊपर से देखो तो ज़मीन और पैड है दिखाई देते है मगर पास जा कर देखे तो जमीन के निचे बहुत ही अच्छी गुफा का निर्माण किया हुआ है निचे जाने के लिए २५ से ३० सीडिया बनाई गई है एक और महंतजी के लिए रहने के

500 साल पुराना गोपीनाथजी महाराज मंदिर नदीमेंसे निकला II 500 years old Gopinathji Temple found in river

चित्र
ओर्रिस्सा के नयागढ़में पदमावती नदीके किनारे रहते लोग आश्चर्यचकित हो गए जब उनहोने देखाकी नदी के अन्दर ५०० साल पुराना भगवान् विष्णु का मंदिर अचानक बहार दिखने लगा इंडियन नेशनल आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज के पुरातत्व विभागने बताया के यह मंदिर उसने खोजा है. इस मंदिर बनावट देखकर लगता है की यह मंदिर १५ और १६ सदी के आसपास बनाया गया है. इस मंदिरमें भगवान गोपीनाथ (भगवान विष्णु) की प्रतिमा बिराजमान है. जिसको गाँवके लोग अपने साथ ले गए थे. इंडियन नेशनल आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज के पुरातत्व विभागने बताया ओर्रिस्सा के नयागढ़में स्थित बैधनाथके पास महानदीकी दूसरी शाखा पदमावती नदीमें मंदिर का उपरी हिस्सा स्पस्ट दिखाई दे रहा था. अर्कियोलोगिस्ट दीपक कुमारने कहा के उसकी टीम को ये जानकारी थी जिस जगह पदमावती नदी हे वहा पर पहले गाँव बसा हुआ था और उसमे बहुतसे मंदिर थे उसने बताया के नदीमें जो मंदिर देखनेको मिला उसकी ऊंचाई ६० फीट है मंदिर को देखर लगता है की ये १५ वी या १६ वी शताब्दीमें बनाया गया है. इस पुराने गाँवमें कई मंदिर थे नदी का पानी कम होने की बजह से यह मंदिर दिखने लगा और भी कई मंदिर इस गाँवमें होने की सम्