संदेश

Tulsishyam in Gir Jungle II तुलसीश्याम - गीर जंगल

चित्र
Tulsishyam in Gir Jungle धारीसे तक़रीबन ४१ किलोमीटर और राजकोटसे १८० किलोमीटरकी दुरी पर गीरके जंगलमें तुलसीश्यामकी जगह जगप्रसिद्द है जंगलके मध्यमें ये एक ऐसी जगह है जहा रहने और भोजन दोनोंकी सहूलियत यहाँ उपलब्ध है. एक बात का ख्याल रखना जरुरी है के धारीसे तुलसीश्यामके मार्ग पर टीबरवा चेकपोस्ट है और तुलसीश्याम से उना के रोड पर जसाधार चेकपोस्ट है. ये दोनों तुलसीश्यामसे १० किलोमीटर की दुरी पर है. ये चेकपोस्ट सुबह ६ बजे खुलता है और रात को ८ बजे बंद होता है. आपको इससे पहले इस चेकपोस्टसे निकलना होगा. अगर आपको रात तुलसीश्याममें रुकना है तो आप चेकपोस्ट पर एंट्री करा सकते है. में १९९४मे पहलीबार तुलसीश्याम गया था तब वहा एक मंदिर छोटीसे भोजनशाला और एक चाय की टपरी थी. जो तप्तोदक कुंडसे आगे थी. आज तो इस यात्राधाम का बहुत विकास हुआ है. भगवान श्रीकृष्ण यहाँ मंदिरमे बिराजमान है. सामने पर्वत पर माता रुक्ष्मणिका मंदिर है बहुत जियादा पगडण्डी नहीं है आरामसे जा सकते है. इस स्थान के आसपास बन्दरकी संख्या बहुत जियादा है जो आपको देखने मिलेंगी. और भाई कई जंगली प्राणी आपको आसपास देखने मिलेंगे. हम इस ब्लॉगम

द्रोनेश्वर महादेव – गीरगढ्डा II Droneshwar Mahadev Tirth Dham

चित्र
Droneshwar Mahadev - Gir Gadhda उनासे तक़रीबन २१ किलोमीटर और राजकोटसे २०० किलोमीटर की दुरी पर मछुन्द्री डेमके किनारे बिराजमान है प्राचीन द्रोनेश्वर महादेव. मुज पर महादेवजी की कृपा पहलेसे ही है. द्रोनेश्वर के दर्शनका लाभ कईबार प्राप्त हुआ है सावनके महीनेमें यहाँ जाना बहुत अच्छा है बारिशकी बजेसे मछुन्द्री नदीमें पानी बहुत होता है इस सालमें गया तब २ दिनसे जंगलमें बारिश हो रही थी और पूरा मंदिर पानीमें डूबा हुआ था एक अद्भुत नजारा देखने को मिला आसपास के गाँवके लोग नदीमें आये सैलाब को देखने के लिए आये थे. गीरगढ्डासे खिलावड़ का रास्ता बंद हो गया था सामने हनुमानजी का मंदिर है वहाभी हम नहीं जा सकते थे बीचमें नदीमें इतना पानी आ गया था और नदीके मैदानमें लगे मंडप साथमें बहा कर चले गए. आजसे २७ साल पहले मुझे पहलीबार द्रोनेश्वर महादेव के दर्शन हुए आजभी याद है मुझे, उस समय लोगो के पास ना तो इतनी गाड़ी थी और ना बस की इतनी सुविधा थी. हम बानेज और कनकाई (जिसका ब्लॉग आगे लिखेंगे) हो कर हम गीरगढ्डा द्रोनेश्वर महादेव शामको ६ बजे पुहंचे. हम राजकोटसे जीप लेकर निकले थे. द्रोनेश्वरका अभी जो मंदिर है वहापर

Gadhethad - Gaytri Ashram II गायत्रीके उपासकोके लिए बहुत अच्छा स्थान II गधेथड

चित्र
Gaytri Ashram - Gadhethad राजकोटसे १२२ किलोमीटर की दुरी और उपलेटासे ७ किलोमीटरकी दुरी पर वेणु डेमके किनारे गायत्रीमाता का अद्भुत आश्रम है,जिसका नाम गधेथड है. लोगोकी श्रधा और आस्था का प्रतिक है मंदिर के महंत लालदासबापू गायत्रीमाता के परम भकत है.बापू इसे पहले बापू नागवदर गाँवमें थे, बापू को नागवदरसे यहाँ गधेथड आये १९ साल जितना समय हुआ है. इस समयमें बापूने सुन्दर मंदिर का निर्माण किया है और गधेथडको एक यात्राधामके रूपमें विकसित किया है. माता गायत्रीके उपासकोके लिए बहुत अच्छा स्थान है लालदासबापूको बचपनसे ही गायत्रीमाता के लिए श्रधा और आस्था होनेसे १४ सालकी उम्रमें ही वैराग्य प्राप्त हो गया था. इस उममें, उन्होंने अपनी आयका आधा हिस्सा माताजीके काममें इस्तेमाल किया. ग्रामीणकी मददसे उन्होंने नागवदरकी सीमा पर गायत्रीमाता का छोटासा मंदिर बनाया. संत श्री लालदासबापू को गधेथड आये २० साल जितना समय हो गया है. यहाँ वेणु-२ डेम के किनारे एक भव्य आश्रमका निर्माण किया है. यहाँ बापू २१ महीने तक एकांत में रहकर गायत्रीमाता के अनुष्ठान करते रहते है. इसलिए बापूके दर्शन लोगोको कम होते है बापू ज़यादातर अन

Shivratri Mela - Junagadh II जूनागढ़ सहरमे भवनाथ महादेव और गिरनारकी गोदमें शिवरात्री का अदभुत मेला

चित्र
Shivratri Mela - Junagadh महादेवजी की कृपासे पिछले ४ सालसे शिवरात्री के मेलेका लाभ प्राप्त हुआ हे उसका अनुभव यहाँ लिख रहा हु  राजकोटसे १०२ किलोमीटर की दुरी पर है जूनागढ़. राजकोटसे सुबह ७ बजे बाइक लेके हम निकले. रास्तेमे गोंडल, वीरपुर, जेतपुर और जूनागढ़ शहर पड़ता है, गोंडलमें चाय और नास्ता कर हम करीबन १० बजे जूनागढ़ पुहंचे गिरनार के गेटसे होकर दामोदर कुण्ड, अशोकका शिलालेख और अन्य जगह देखकर भवनाथ दर्शन के लिए पुहंचे. हम शिवरात्रीके अगले दिन वहा पुहंचे जिससे के भीड़ कम होती है प्रशासनके द्वारा अच्छी पार्किंग सुविधा उपलब्द है थोड़ी दुरी पर बाइक पार्क करने के बाद हमने भवनाथ महादेव के दर्शन किये उसके बाद बहार भवनाथ महादेव की चारो तरफ नागा साधूओ के पंडाल लगे हुए होते है देशभर के सभी नागा साधुओं शिवरात्री के अगले सप्ताहसे ही यही उपस्थित हो जाते है लोगोकी भीड़ शिवरात्री अगले दिन तक कम रहती हे आसपाससे दर्शन के लिए आये हुए दर्शनार्थी साधूके दर्शन करते हे और भेट और दक्षिणा अर्पण करते है . नागा साधू के दर्शन के लिए इनसे अच्छा स्थान शायद कोई हो, कुछ साधू काँटों पर बैठकर अपने आपको कष्ट देते है,

हनुमान दांडी - द्वारका II Hanuman Dandi Dwarka

चित्र
Hanuman Dandi - Dwarka द्वारकासे ३० किलोमीटर की दुरी पर बेट द्वारिका द्वीप है । वहाँ जाने के लिए बोट की सुविधा उपलब्ध है । यहाँ श्री कृष्णजी का मंदिर है यहाँ से ३ किलोमीटरकी दुरी पर हनुमानजी का विश्व विख्यात मंदिर है । जिसका नाम हनुमान दांडी है इस मंदिरमें हनुमानजी और उसके पुत्र मकरध्वजजी की प्रतिमा स्थापित है जो दुनियाके किसीभी मंदिरमें नहीं है । दुनियामें ये एक ऐसा मंदिर है जहा हनुमानजी के साथ उसके पुत्रकी प्रतिमा है । ऐसी मान्यता है की पहले मकरध्वजकी प्रतिमा हनुमानजी की प्रतिमासे छोटी थी मगर अब दोनों प्रतिमा सामान है । यह ऐसा स्थान है जहाँ पहली बार हनुमानजी और मकरध्वजजी का मिलाप हुआ था यह स्थान हनुमान दांडीके नाम से प्रसिद्ध है । मंदिर के अन्दर प्रवेश करते ही सामने मकरध्वजजी की प्रतिमा है और उसके पासमे हनुमानजी की प्रतिमा है प्रतिमा के हाथमे कोई भी शस्त्र नहीं है दोनों आनंदकी मुद्रामें है । अपने ग्रंथोमें मकरध्वजजी को हनुमानजी के पुत्रके रूपमें उल्लेख किया है । कथा के अनुसार हनुमानजी जब लंकामें सीताजीको खोजने के लिए जाते है और मेघनाद के द्वारा उसको बंदी बनाया ज

१०० सालकी आयु के काश्मीरी बापू का आश्रम – जूनागढ़ II Kashmiri Bapu Ashram - Junagadh

चित्र
गिरनारकी तलेटीमें   भवनाथ महादेवसे २ किलोमीटरकी दुरी पर गीरके   जंगलके क्षेत्रमै काश्मीरीबापूने आजसे तक़रीबन १०० सालसे ये आश्रम बनाया है और यहाँ पर दातारेश्वर महादेव की स्थापनाकी है बापूकी आयु कितनी है ये किसीको मालूम नहीं है पर बापु के मुख पर इतना तेज है जेसा किसी २० के २५ साल के नोजवान के मुख पर होता है ' एक बार मुझे अचानक कश्मीरीबापू के दर्शन की इच्छा प्रकट हुई राजकोटसे सुबहकी ८;०० बजेकी लोकल ट्रेनमें बेठ गया इतवारका दिन था ट्रेनमें थोड़ी भीड़ थी करीबन १०:३० बजे जूनागढ़ प्लेटफार्मपे ट्रेन रुकी, में प्लेटफार्मसे बहार निकला तो बहार ऑटोवाले सबको कह रहे थे चलो तलेटी, मजेवदी गेट, मुझे मालूम था तलेटी के पासमें कश्मीरीबापू का आश्रम है. तलेटीमें ऑटोसे निचे उतरा और पहले भवनाथ महादेव (जिसके कहानी आगे लिखेंगे) के दर्शन किये वहा से दक्षिणकी और २ किलोमीटर पैदल रास्ता है वेसे आश्रमकी गाडियोंको यहाँसे जाने की अनुमति है मगर लोगो को पैदल जाना पड़ता है रास्तेमें जाम्बुनके पैडसे जाम्बुन निचे गिरे हुए थे तो छोटे छोटे बच्चे उसे खा रहे थे  पैदलजाने का रास्ता १.५ से २ किलोमीटर है इसिलिये यात्रालू

Ambaji Mandir - Atkot II अंबाजी मंदिर - आटकोट

चित्र
Ambaji Temple - Atkot अंबाजी मंदिर , मानव श्रम और प्रकृति की कृपा के शानदार दृश्यों का एक सुंदर स्थान है। राजकोट से केवल 55 किलोमीटर और आटकोट से केवल 3 किमी दूर भादर और जम्बुवती नदी के संगम पर   आटकोट   के राजा लाख फुलानी द्वारा स्थापित यह मंदिर स्थित है। भादर और जम्बुवती नदियों के संगम पर एक चेकडेम बनाया गया है। इसीलिए मंदिर के दोनों किनारों की नदियोंमें पानी भरा हुआ रहता है। मंदिर का विशाल परिसर ऊंचे पेड़ों से घिरा हुआ है। यहां तक ​​ कि एक गर्म गर्मी की दोपहर में , सूरज की किरण पृथ्वी पर ना गिरे ऐसी वनराई यहां बनाई गई है। अंबाजी मंदिर के   आस - पास 150 से अधिक मोर हैं यहां मोरों के प्रदर्शन को देखने का शानदार मौका है। इस स्थान पर अम्बाजी , महाकाली और बहुचराजी मौजूद है। तो दूसरी तरफ शिव का मंदिर है। माताजी के मंदिर के चरणों के पास लाखा फुलानी सिर का   पालिया   है । ऐसा कहा जाता है कि कच्छ के तत्कालीन शाही परिवार के लाखा फुलानीने गिरनार के अ